हरिद्वार। आम जन को ईंधन का अनावश्यक प्रयोग न करने और पर्यावरण सुरक्षा के लिए रविवार को भारत पेट्रोलियम के तत्वावधान में सक्षम 2020 के अन्तर्गत बीपीसीएल के पेट्रोल पंप आटो साइकिल एंड सेल्स के द्वारा एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को ईंधन अधिक न खाएं, आओ पर्यावरण बचाएं की शपथ दिलायी। इसके बाद उन्होंने 500 सौ से अधिक उपस्थित प्रतिभागियों की रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। पीसीआर के क्षेत्री समन्वयक बीके झा ने बताया कि सक्षम कम्पनियों के पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहकों को तेल बचाने की मुहिम से जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जो कि 15 फरवरी तक पूरे राज्य में चलाया जाएगा। बीपीसीएल के टेरीटोरी मैनेजर कमल जोत सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक कौशलेन्द्र रघुवंशी, मैनेजर अभियांत्रिकी विकास कुमार, सेल्स अधिकारी नितिन सूद, पंकज सहगल, रोहन सहगल, गिरिश सहगल, राहुल सहगल, संजय मल्होत्रा आदि मौजूद थे।