भारी बारिश ने मचाई तबाही;यमुनोत्री धाम मंदिर परिसर को हुई भारी क्षति

uttarakhand

उत्तराखंड अपडेट

पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश ने उत्तरकाशी जनपद में काफी तबाही मचाई है। यहां यमुनोत्री- जानकीचट्टी में नदी के उफान पर आने से एसडीआरएफ ने आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया है। यमुनोत्री क्षेत्र में अधिक बारिश होने के कारण जल स्तर काफी बढ़ गया है जिसके चलते जानकीचट्टी पार्किंग में नदी का पानी आने से कुछ दोपहिया वाहन भी बह गए। एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है।

वहीं यमुना नदी के उदगम में अतिवृष्टि के कारण यमुनोत्री धाम में मंदिर परिसर को भारी नुकसान हुआ है। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। बीआरओ द्वारा हेल्गुगाड से जेसीबी भेजी गई है। मंदिर समिति के कार्यालय, रसोई आदि नुकसान की जानकारी देते हुए पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि अतिवृष्टि से कोई जनहानि तो नहीं लेकिन परिसंपित्तयों को नुक्सान हुआ है। बताया कि यमुना नदी के मुहाने पर एकत्रित मलबा बोल्डर पत्थरों की वजह से मंदिर परिसर को अधिक नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *