नाले में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

big braking Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। एक अधेड़ व्यक्ति का शव नाले में मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। मामला जनपद की कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के मोहम्मदपुर जट गांव का है। सूचना पर एसपी देहात स्वप्न किशोर, मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का माना जा रहा है। हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया होगा। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।


एसपी परमेंद्र डोभाल ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी जुटायी। घटना के खुलासे के लिए एसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने पुलिस टीमों का गठन किया है। एसएसपी ने बताया कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर जट में एक व्यक्ति का शव नाले में पड़े होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची मृतक की पहचान रमेश उम्र 54 वर्ष पुत्र घसीटा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *