हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र से सोमवार की देर शाम बिरला घाट के पास झोपड़ी से संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। जिसके शरीर पर चोट के निशान बताये जा रहे है। पुलिस को मृतक के पास से मिले आधार कार्ड पर अंकित पते पर जानकारी जुटाने पर उसके परिवार के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही व्यक्ति की मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।
कोतवाली नगर एसएसआई आंनद मेहरा ने बताया कि पुलिस ने सूचना पर बिरला घाट के पास झोपड़ी से संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। जिसकी पहचान मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के आधर पर सुनील वर्मा पुत्र सुरेन्द्र कुमार वर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी पंचनहेड़ी कनखल हरिद्वार रूप में हुई है।
लेकिन जब पुलिस ने आधार कार्ड के पते पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उक्त नाम से किसी व्यक्ति के रहने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान है। लोगों से पता चला हैं कि मृतक फेरी करके गैस के चुल्हे आदि रिपेयर का काम करता था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी।