हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित जुर्स कंट्री के एक फ्लैट में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत की सूचना मृतक की पत्नी ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके के पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर क्षेत्र स्थित जुर्स कंुट्री में यूपी के हाथरस निवासी अमरदीप चौहान पुत्र अशोक चौहान उत्तर प्रदेश सेतु निगम में प्रोजेक्ट के मैनेजर के पद पर आईडीपीएल में कार्यरत था। सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे पुलिस को अमरदीप के आत्महत्या की सूचना मिली। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक की पत्नी से पूछताछ की। पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक का शव जमीन पर पुलिस को पड़ा मिला। जबकि मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि अमरदीप ने फांसी लगाकर जान दी। फांसी लगाने के बाद उसका शव नीचे गिर पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।