रूड़की/संवाददाता
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाधारोना गांव में दीपावली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। विवाद में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को इलाज के लिए देहरादून लाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, रुड़की में शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। फिलहाल, गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि दीपावली की रात पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े थे। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर भी पथराव जारी रहा। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल गए थे। जिन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें से अजय नाम के एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल लाया गया है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाधारोना गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसमें अजय नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।