हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार से बाइक सवार युवक को रौंद दिया। उसकी अस्पताल ले जाते हुए समय मौत हो गयी। घटना थाना बहादराबाद क्षेत्र के चौकी शान्तरशाह की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे काला पुत्र नियाज हसन उम्र लगभग 45 वर्ष अपने साथी यामीन के साथ हरिद्वार से अपने घर बढेडी राजपूताना बाइक से जा रहा था। तभी रुड़की की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को बढ़ेढी के समीप टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार सवार ने भागने का प्रयास किया। घटना के वक्त मौजूद लोगों ने कार का पीछा किया और उसे पिरान कलियर में पकड़ लिया। लोगों ने कार में सवर लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग शराब के नशे में थे। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामवासी चौकी पहुंचे और उन्होंने वहां दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलने पर सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग मौके पर पहुंची और बामुश्किल ग्रामीणों को शांत कराया। बहादराबाद थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने बताया कि मृतक का नाम काला है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के घर सूचना मिलने पर उसके परिजनों वालों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है। सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग का कहना है कि सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर के बाद कानूनी कार्रवाई होगी।