हरिद्वार। कांवड़ के दौरान जैसे-जैसे कांवडि़यों की भीड़ बढ़ रही है, वैसे-वैसे सड़क हादसे भी सामने आ रहे हैं। हादसों में पांच कांवडि़यों की मौत हो गयी। देर रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की जहां मौत हो गई, वहीं साथ बैठे दो कांवडि़ये गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार बाइक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, गंभीर रूप से घायल कांवडि़यों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि कनखल थाना क्षेत्र में अल सुबह दो हादसों में चार कांवडि़यो ंकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार रतमऊ नदी के पास हाईवे पर कांवड़ लेन में चल रही एक कार में पीछे से तेज गति से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के साथ बाइक पर बैठे दो कांवडि़ये गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे बहादराबाद थाना इंचार्ज नितेश शर्मा ने तत्काल घायल दोनों कांवडि़यों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया।
जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मृतक की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है, साथ ही गंभीर रूप से घायल दोनों कांवडि़यों को भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। तीनों कांवडि़ये दिल्ली नंबर की बाइक पर सवार थे, गाड़ी के नंबर के आधार पर अब इनके बारे में पता लगाया जा रहा है।
वहीं कनखल थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में चार कांवडि़यों की मौत हो गई है। प्रेम नगर चौक के पास ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो कांवडि़यों की मौत हो गई। जबकिं बैरागी कैंप में पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए पार्किंग स्थल पर ट्रक को बैक करते समय कुचल जाने से वहां सो रहे दो कांवडि़यों की मौत हो गई है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।