शुक्रवार देर रात उत्तरकाशी के पुरोला में बादल फटने से भारी मलवा फैल गया। मलवे की चपेट मेे आने से कई गाडि़यां दब गई वहीं एक स्कूल के छात्रावास मेे रह रहे डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चो की जान आफत मेे पड़ गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी बच्चो का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा। घटना के बाद
जिले के मुख्य मार्ग बंद हो गए।
बता दें कि शुक्रवार की देर रात उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में बदल फटने से पूरे इलाके में भारी मलवा आ गया। यही मलवा कस्तूरबा इंटर कालेज के छत्रावास में भी घुस गया। जिसके चलते वहा रह रहे डेढ़ सौ बच्चे बुरी तरह से फंस गए। घटना की सूचना आपदा प्रबंध उत्तरकाशी ने एसडीआरएफ टीम को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने मलवा हटाकर उसमे फंसे 150 बच्चों को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा। इसके अलावा क्षेत्र के होटलों, दुकानों व आसपास के घरों से रह रहे लोगों को जगह खाली कर अन्य स्थान पर भेजा जा रहा है।
बादल फटने के बाद आए भारी मलवे से राष्ट्रीय राजमार्ग 7 जगहों पर बंद है जिससे यमुनोत्री यात्रा पर रोक लगाई गई है वहीं यमुना घाटी के एक दर्जन से भी ज्यादा लिंक मोटर मार्ग जगह जगह बाधित है। वहीं यमुना घाटी के लगभग 45 गांवों की विधुत आपूर्ति ठप है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने पुरोला और बड़कोट तहसील के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय में अवकाश घोषित करने निर्देश दिए है।