दो शिफ्टों में होगा पुल निर्माण का कार्य

Haridwar Latest News Roorkee social

मेलाधिकारी ने किया कुंभ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण
हरिद्वार।
कुम्भ मेले को भव्य व दिव्य बनाने के लिए शुक्रवार को मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ मेला क्षेत्र में सूखी नदी का निरीक्षण कर आवागमन के लिए बनाये जाने वाले अस्थाई पुल के सम्बन्ध आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कुम्भ मेला में जनसुविधाओं के आवागमन को देखते हुए सूखी नदी पर 44 मीटर लंबा पुल, 258 करोड़ के लागत से बनाया जा रहा है। यह पुल मेला भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए भी कारगर होगा। इस पुल का निर्माण कार्य 20 दिसम्बर तक पूर्ण किया करने के लिये निर्देश दिए गए।
मेलाधिकारी ने कुम्भ मेले के कार्यांे में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि दो शिफ्ट में कार्य किये जायें तथा इस पुल के दोनों ओर से तरफ कार्य प्रारंभ किया जाए।
उन्होंने कहा कि कार्य की प्रगति की जानकारी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी। मेलाधिकारी ने पूर्व में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। किन्तु आज तक सीसीटीवी कैमरे न लगाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ड़ाॅ. ललित नारायण मिश्रा, उप मेलाधिकारी दयानंद, अधीक्षण अभियंता तकनीकी सेल, हरीश पांगती, ओएसडी मेला, महेश शर्मा तथा सिंचाई विभाग के अभियंता इत्यादि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *