संतों की एक स्वर में मांग, लापता कोठारी मोहन दास मामले की हो सीबीआई जांच

big braking dharma Haridwar Latest News

हरिद्वार। अखाड़े से चार संतों को निष्कासित किए जाने के बाद संतों के बीच रार बढ़ती ही जा रही है। उधर सभी अखाड़े इस मामले में एक होते दिखाई दे रहे हैं। जिस कारण से निष्कासित किए गए संत अब अलग-थलग होते दिखाई दे रहे हैं।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उदासीन पंचायती अखाड़ा बड़ा में आज संतों की बैठक हुई। जिसमें कई अन्य अखाड़ों के संत भी शामिल हुए। जिसमें सभी ने लापता हुए कोठारी महंत मोहन दास की सीबीआईजांच की मांग की है। साथ ही श्रीमहंत दुर्गादास व श्रीमहंत महेश्वर दास के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। जिस कारण से श्रीमहंत रघुमुनि व दामोदार दास अलग-थलग पड़ गए हैं।


बता दें कि दोमादर दास को अखाड़े की स्थानीय संचालन समिति द्वारा अखाड़े का स्थान छोड़ने का कई बार अनुरोध किया था, किन्तु उन्होंने स्थान खाली नहीं किया। अब इस नए समीकरण से दामोदर दास को स्थान खाली करना पड़ सकता है। जिससे विवाद बढ़ने के आसार हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *