रम्माना टोकन होने के बावजूद खनन वाहन सीज करने पर भड़के वाहन स्वामी, वन निगम के एमडी की कार्यशैली पर उठाए सवाल

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
न्यू ग्रीन गंगा एसोसिएशन गैंडीखाता के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रभागीय लोंगिंग प्रबंधक को लिखे शिकायती पत्र में अवगत कराया कि 23 जनवरी 2021 को रवासन नदी के खनन गेट न-2 से जो वाहन संख्या UK 8 CP8315, UK 7CC-1471, UK17CA 1707, UK07CC-0274, UK08CA-2443 निकल रहे थे, उन्हें वन निगम तथा वन विभाग की टीम द्वारा गलत तरीके से अफरा तफरी का माहौल बनाकर अवैध खनन में लिप्त दिखाए गए, जबकि उक्त सभी वाहनों के पास वन निगम द्वारा गेट पास (टोकन) थे, उसके बावजूद अधिकारियों द्वारा जबरन उन्हें वन चौकी चिड़ियापुर में सीज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि उक्त वाहनों के पास टोकन है, तो उक्त वाहनों को किस आधार पर सीज किया गया, के मामले की जांच कर उक्त वाहनों को शीघ्र छोडे जाने की मांग की। साथ ही उन्हें यह भी अवगत कराया कि वाहन स्वामी क्रेशरों के अधीन होकर खनन चुगान का कार्य नहीं करेंगे, क्योंकि क्रेशरों के द्वारा वाहन स्वामियों का शोषण किया जा रहा है। वाहन स्वामी अपने रॉयलटी (रम्माना) शुल्क स्वयं जमा करेंगे, जो विगत वर्षों की भांति जमा होता आया है, जिससे वाहन स्वामियों को अपने माल का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। वाहन स्वामियों के दस टायरा वाहनों को दो सौ (200) कुंतल तथा छः टायरा को 150 कुंतल खनिज देने की कृपा करें। इसके अलावा उन्होंने पत्र के माध्यम से उन्हें यह भी अवगत कराया कि क्षेत्रीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के खिलाफ गलत ब्यानबाजी की गई थी, जल्द से जल्द उसका खंडन किया जाए, क्योंकि क्षेत्रीय जनता में इस प्रकार की ब्यानबाजी से अत्यधिक आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *