*सिड़कुल थाने के नए भवन का किया शिलान्यास।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ आज अपने आधिकारिक दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने चारधाम यात्रा व्यवस्था एवं पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया इसके साथ ही सिडकुल में बन रहे थाने का शिलान्यास भी किया।

मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे डीजीपी दीपम सेठ का जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया एवं सेरिमोनियल गार्द से सलामी दी गई। इसके पश्चात वह आईएमसी चौक गए जहां बन रहे नए सिडकुल थाने की उन्होंने आधारशिला रखी।

इसके पश्चात वह ऋषिकुल में बने चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने तीर्थ श्रद्धालुओं से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से यात्रियों से शालिनतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात डीजीपी ने चमगादढ़ टापू में बनाये गये यात्री विश्राम गृह एंव पार्किंग का निरीक्षण किया। जहां सुरक्षा एंव खानपान की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए।

बता दें कि प्रशासन द्वारा यात्रियों के पंजीकरण के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं जहाँ पर सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा जो समय- समय पर पंजीकरण केंद्रों की स्थिति से कंट्रोल रूम को अवगत कराएगा।
अफवाहों पर तुरन्त लगे रोक
हरिद्वार दौरे पर डीजीपी ने चारधाम यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर चलने वाली भ्रामक खबरों का जल्द से जल्द खंडन करने के निर्देश दिए जिससे की छोटी से छोटी घटना बड़ा रुप लेने से बच सके। इसके लिए उन्होंने पुलिस विभाग के सोशल मीड़िया मॉनट्रिग सैल को अधिक एक्टिव रखने की बात कही।
कन्ट्रोल रुम का किया भ्रमण
निरीक्षण के उपरान्त डीजीपी ने सीसीआर में बने कन्ट्रोल रुम का भ्रमण कर सीसीटीवी केमरों के माध्यम से पूरी जनपद का जायजा लिया। जिन स्थानों पर कुछ कमियां दिख रही थी उसके समाधान के निर्देश दिये गये।
इस दौरान एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।