आज सोमवार से गैरसैंण में शुरू हुए उत्तराखंड विधानसभा सत्र के साथ ही धामी कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण व विधायक निधि बढ़ाने जैसे कुछ खास प्रस्तावों पर मुहर लगी।
प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आज सोमवार से बजट सत्र की शुरुआत हुई। विधानसभा भवन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धामी मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमे राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10% क्षैतिज आरक्षण,सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी के साथ ही विधायक निधि को बढ़ाकर 5 करोड करने जैसे प्रस्तावों पर मुहर लगी।