हरिद्वार में खुलेगा एक और राजकीय डिग्री कालेज
हरिद्वार। लॉकडाउन में मजदूर वर्ग व निराश्रितों की मदद के लिए सेवा अभियान चला रहे मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी सेवा प्रकल्पों के माध्यम से इस कोरोना वायरस महामारी में निरंतर मानवता की सेवा में रत हैं।
यह विचार प्रदेश के राज्य उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में चरण पादुका स्थल पर महंत श्री रविंद्र पुरी से मुलाकात के समय व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उत्तराखंड सरकार इस प्रकार से सेवा में रत व्यक्तियों को सम्मानित भी करेगी।
डॉ. रावत ने बताया की तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उत्तराखंड राज्य में ऑनलाइन क्लासेज निरंतर प्राध्यापकों के सहयोग से चलाई जा रही हैं। लगभग 80 प्रतिशत विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि प्रदेश में परीक्षाएं जुलाई माह में कराई जाएंगी। शीघ्र ही इसके कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी जाएगी।
इससे पूर्व मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट व पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी के महंत श्री रविंद्र पुरी महाराज द्वारा प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री के चरण पादुका स्थल आगमन पर स्वागत किया गया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया। महंत श्री रविंद्र पुरी सचिव कॉलेज प्रबंध समिति एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत को कॉलेज की पत्रिका अभिव्यक्ति का नवीनतम अंक भेंट किया गया।
एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के परीक्षा फॉर्म भरने एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं से भी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का ध्यान आकर्षित किया गया। उन्होंने कहा की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि मंे वृद्धि की जाए ताकि छात्र-छात्राएं बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकें।
महंत रविंद्र पुरी ने कहाकि कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने में जुटे दुनिया भर के वैज्ञानिकों को जल्द सफलता मिले, इसके लिए मां मंशा देवी व गंगा मैय्या से इस निमित्त प्रतिदिन विशेष अनुष्ठान भी किया जा रहा है। इस अवसर पर काबीना मंत्री के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक, निरंजनी अखाड़े के स्वामी राज गिरी, मंशा देवी मंदिर के मुख्य ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, स्वामी धनंजय गिरी, मनोज कुमार, स्वामी धनंजय गिरी ,टीना, प्रतीक सूरी, स्वामी मधुर वन आदि उपस्थित रहे।