निर्वाणी व अटल अखाड़े के धर्मध्वजा स्थापित

dharma Haridwar Latest News Roorkee social

महानिर्वाणी व अटल अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित
हरिद्वार।
महानिर्वाणी अखाड़ा व उसके सहयोगी अटल अखाड़े की धर्मध्वजा वैदिक विधि विधान के साथ स्थापित की गईं। पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी में धर्म ध्वजा स्थापना से पूर्व धर्म ध्वजा की विधि विधान से पूजा की गई। उसके बाद बैंड बाजे के साथ धर्म ध्वजा को पंचों के सानिध्य में स्थापित किया गया।
निर्वाणी अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापना के बाद अटल अखाड़े में धर्मध्वजा स्थापित की गयी। दोनों अखाड़ों में धर्म ध्वजा की पूजा में मेला अधिकारी दीपक रावत सपत्नीक शामिल हुए। निर्वाणी अखाड़े की पेशवाई 8 मार्च को व अटल अखाड़े की पेशवाई 9 मार्च को निकाली जाएगी। धर्मध्वजा स्थापना के मौके पर निर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, श्रीमहंत जमना पुरी, श्रीमहंत किशन गिरि महाराज, श्रीमहंत विनोद गिरि, अटल अखाड़े के सचिव श्रीमहंत मंशा पुरी महाराज, श्रीमहंत सत्यम गिरि, श्रीमहंत बलराम गिरि, श्रीमहंत प्रेम गिरि, श्रीमहंत पवन गिरि, श्रीमहंत पुरूषोत्तम गिरि, श्रीमहंत भगत पुरी, मेला आईजी संजय गुंज्याल, एसएसपी सैंथिल अबुदई, जिलाधिकारी सी रविशंकर, मेला एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, अपर मेला अधिकारी सरदार हरबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में साधु संत पुलिस और मेला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *