800 कैदियों की करायी गयी जांच, 700 कैदियों की मिली रिपोर्ट
हरिद्वार। जिला रोशनाबाद जेल में 38 कैदी कोरोना पाॅजिटीव मिलने से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जेल प्रशासन ने सभी पाॅजिटीव कैदियों को जेल में ही आईसोलेट कर दिया है। जबकि कुछ ओर कैदियों की अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। जिससे कोरोना संक्रमित कैदियों का आंकड़ा सम्भावना व्यक्त की जा रही है। बताते चले कि राजधानी देहरादून व सितारगंज सहित प्रदेश की कई जेलों में बड़े स्तर पर कैदी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। तीन दिन पूर्व में कोरोना ने हरिद्वार जिला कारागार में भी दस्तक दे दी। तब जेल के आठ कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। प्रभारी जेल अधीक्षक एसएम सिंह ने बताया कि अभी तक 800 कैदियों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। इनमें करीब 700 कैदियों की रिपोर्ट आ चुकी है। सोमवार को 38 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन सभी कैदियों को जेल में ही एक तरफ आइसोलेट कर दिया गया है। जिन कैदियों की टेस्ट रिपोर्ट अभी नहीं आई है, उन्हें भी एहतियात के तौर पर अलग रखा गया है।