गणेश वैद
हरिद्वार। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने को जिलाधिकारी व एसएसपी ने हर की पैड़ी पहुंचकर पूजा अर्चना की और मां गंगा से आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से “कांवड़ मेला 2024” की विधिवत शुरुआत भी की गई।
आज सावन के पहले सोमवार से कांवड़ मेले के लिए डयूटी संभालने जा रही hridwar पुलिस की ओर से मेले के सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने हर की पैड़ी पहुंचकर पूजा अर्चना की व मेले की सफलता की कामना करते हुए मा गंगा से आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने वहा मौजूद शिव भक्तों को कांवड़ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
बता दें कि धर्मनगरी हरिद्वार में जितने भी बड़े धार्मिक मेलों का आयोजन होता आया है,सभी की सफलता के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर सफलता की कामना करते हुए आशीर्वाद लेते है उसके बाद ही धार्मिक आयोजनों की विधिवत शुरूआत की जाती है।