हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी और नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा के खिलाफ जिला सत्र न्यायालय के अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने सीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने जवाब के लिए अगली तारीख 21 दिसंबर की नियत की है।
विदित हो कि सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें भाजपा के सुभाष वर्मा विजयी घेषित हुए। विजयी घोषित होने के बाद प्रत्याशी और समर्थक खुशी से झूम उठे। इसी के चलते उन्होंने जीव के जश्न को यादगार बनाने के लिए कलक्ट्रेट परिसर में जमकर आतिशबाजी की। अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने कोर्ट में दाखिल याचिका में बताया कि इस मामले में जिलाधिकारी दीपेंद्र चैधरी की ओर से कोई करवाई नहीं की गई। अधिवक्ता ने याचिका में कहा कि आतिशबाजी के समय कोर्ट में चल रही सुनवाई में व्यवधान उत्पन्न हुआ। इसके अलावा हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना हुई। कोर्ट ने याचिका के बाद जवाब के लिए 21 दिसंबर की तारीख नियत की है।