बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। राजकीय चिकित्सालय और आरटीओ कार्यालय में दून जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। इस दौरान दोनों विभागों में फैली अव्यवस्था पर डीएम का पारा चढ़ा।
शुक्रवार सुबह दून जिलाधिकारी सविन बंसल ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय पहुंचे,जहा उन्होंने मरीजों के वार्डो से लेकर सफाई व्यवस्था तक को परखा। इस दौरान कई जगह अव्यवस्था मिलने पर अधिकारियो को फटकार लगाई साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अपनी कुर्सी पर न होने के चलते उनका वेतन रोक दिया गया। इस दौरान डीएम ने सफाई व्यवस्थाओं को परखा जिस पर जिलाधिकारी ने वहा के हालात देख अधिकारियो, कर्मचारियों को कड़ी फटकार भी लगाई।
इसके बाद डीएम ने आरटीओ कार्यालय का रुख किया। वहा पहुंचकर उन्होंने देखा कि फरियादी तो लाईन में लगे है और बाबू खाली बैठे थे। जिस पर डीएम ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद उन्होंने लर्निंग लाइसेंस बनाने आए आवेदकों से उनकी टाइमिंग पूछी,साथ ही कार्यालय परिसर में अनावश्यक घूम रहे लोगों के बारे में जानकारी ली।