हरिद्वार। हरिद्वार और प्रदेश के अन्य जिलों के लिए देवभूमि आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। एक्कड़ से हरिद्वार तक रेलवे डबल ट्रैक का जल्द ही शुभारंभ होने वाला है। कमिश्नर ऑफ रेलवे सुरक्षा (सीआरएस) ने एक्कड़ से हरिद्वार तक रेलवे डबल ट्रैक का ट्रेन से ट्रायल किया। इससे पहले रेल अधिकारियों के साथ ट्राली व पैदल निरीक्षण किया, जिसके बाद अब डबल ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।
बता दें कि एक्कड़ से हरिद्वार तक रेलवे के दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है। कमिश्नर ऑफ रेलवे सुरक्षा (सीआरएस) शैलेश कुमार पाठक ने एकड़ में रेल लाईन दोहरीकरण का पहले भूमि पूजन किया। इसके बाद उन्होंने डीआरएम समेत अन्य रेलवे अधिकारियों के साथ ट्रॉली के साथ चलते हुए बीच-बीच में पैदल रेल पटरी का निरीक्षण किया। उन्होंने ज्वालापुर रेलवे स्टेशन तक निरीक्षण किया। यहां डबल ट्रैक के सिग्नल से संबंधित रूम में निरीक्षण कर नई व्यवस्था के बारे में भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद हरिद्वार तक निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए।
बता दें कि साल 2019 में 10 अक्तूबर से लक्सर-हरिद्वार रेलमार्ग पर दोहरीकरण का कार्य शुरू कर 22 अक्तूबर तक एक्कड़ तक दोहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया था। जिसके बाद एकड़ से हरिद्वार का कार्य शुरू किया गया। ये कार्य जनवरी में पूरा किया गया है। कार्य पूरा होने के बाद एकड़ से लेकर हरिद्वार तक ट्रेन से दोनों तरफ को पटरी का ट्रायल हुआ।