बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। दहेज हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम बन्हेड़ा खास थाना देवबंद जिला सहारनपुर निवासी रतन पुत्र रूल्हा ने बीते वर्ष की 26 नवंबर को थाना झबरेडा में तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी पुत्री का विवाह कुलदीप उर्फ गुल्लू पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम लखनौता थाना झबरेड़ा के साथ हुआ था। लेकिन कुलदीप उर्फ गुल्लू व उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर लगातार उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते रहे। बताया कि 25 नवंबर 2024 को दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति कुलदीप उर्फ गुल्लू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।