हरिद्वार। डीपीएस दौलतपुर में मंगलवार को कंस्ट्रक्ट कंपनी द्वारा अंतरसदनीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें यमुना सदन प्रथम, सतलुज द्वितीय तथा यमुना सदन की ही दूसरी टीम तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित इस अंतरसदनीय प्रतियोगिता में कुल 6 सदनों की 12 टीम शामिल थी। प्रत्येक हाउस से दो-दो टीम बनायी गयी थी।
रोबोटिक्स प्रशिक्षक जसमीत त्रिया ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्रों ने रोबोट बनाने और वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित मॉडल बनाए। उन्होंने बताया कि कंस्ट्रक्ट कंपनी विज्ञान व रोबोटिक्स के क्षेत्र में छात्रों को मॉडलों के जरिए शिक्षा प्रदान करती है। प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि मॉडलों के जरिए छात्र जल्दी सीखते हैं। उन्होंने बताया कि यह करके सीखने की उत्तम प्रणाली है। प्रशिक्षकों में अमित, सचिन, मनीष, कशिश, शुभम सैनी तथा जसमीत त्रिया शामिल थे।