झबरेड़ा स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं को लेकर सीएमओ से मिले डॉ. अमन गुप्ता

dehradun Haridwar Main News Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने झबरेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शंभू कुमार झा को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी शंभू कुमार झा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झबरेड़ा की विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र झबरेड़ा में स्टाफ की बेहद कमी है, यहां मरीजों को इमरजेंसी सुविधा के लिए एम्बुलेंस तक नही है, यही नही केंद्र की साफ/सफाई भी चरमराई हुई है।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि यह इलाका अति संवेदनशील है और इस इलाके से सैकड़ो गांव जुड़े हुए है। ऐसे में यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए, जबकि यहाँ ऐसा नहीं है। साथ उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए एएनएम तक नही है। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर सीएमओ डॉ. शम्भू कुमार झा ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही वह इन समस्याओं का समाधान करेंगे। बाद में डॉ. अमन गुप्ता ने सीएमओ डॉ. शभू कुमार झा को तुलसी का पौधा भेंट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही समस्या का निस्तारण नही होता, तो वह डीजी हैल्थ, डीएम व स्वास्थ्य सचिव से मिलकर इस समस्या से अवगत कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *