श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की नवीन कार्य परिषद के सदस्य बने धनोरी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव

big braking dehradun Education Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

धनौरी/संवाददाता
हाल ही में 18 दिसम्बर को श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की नवीन कार्यपरिषद का गठन किया गया, जिसमें इस वर्ष धनौरी पी0जी0 कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव को बतौर सदस्य शामिल किया गया। इस पर महाविद्यालय के सचिव आदेश कुमार सैनी ने उन्हें बधई देते हुए कहा कि ये एक खुशी का पल है, जो उनके कॉलेज के प्राचार्य को विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी में सदस्यता मिली, वो सम्मान के पात्र है। उन्होंने कुलपति का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए उनका प्रयास लगातार कार्यरत है। उन्होंने बताया कि इस सम्मान से हमारे महाविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करने की प्रेरणा मिली। विश्वविद्यालय के एक अंग के रुप में महाविद्यालय अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए तैयार है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहली बार हरिद्वार क्षेत्र से किसी कॉलेज के प्राचार्य को यह सम्मान मिला है, यह उनके और महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीजी ध्यानि आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके निर्देशन में विश्व विद्यालय निरन्तर प्रगति कर रहा है और विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के सदस्य के रुप में उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसका निर्वहन वे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और लगन से पूर्ण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *