हरिद्वार। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए रेडक्रास सोसायटी कें सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी के स्वयंसेवियों ने गुरुवार को भी हरिद्वार क्षेत्र की गुर्जर बस्तियों में जाकर विशेषरूप से जागरूकता अभियान चलाया।
स्वंयसेवियों ने रोशनाबाद, बीएचईएल, सिडकुल में निवासरत गुर्जर परिवारों को साफ सफाई, स्वच्छता रखते हुए आपस में दो गज की दूरी है जरूरी उन्हीं की भाषा में समझाते हुए प्रेरित किया। साथ ही साथ गुर्जर परिवारों का चिकित्सा परीक्षण भी किया गया। रेडक्रास सचिव, डा. नरेश चौधरी ने कोरोना महामारी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा यदि किसी को खॉसी, जुखाम, बुखार एवं श्वास लेने में किसी भी प्रकार की कठिनाई हो तो तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क कर आवश्यक परीक्षण करायें, तभी इस कोरोना वायरस महामारी से बचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त ज्वालापुर रेलवे स्टेशन रोड, गोल गुरूद्वारा, रामनगर, सेटमैरी स्कुल, जगदीशनगर, भगतसिंह चौक आदि क्षेत्रों में कोरोना बचाव से सम्बन्धित पोस्टर चिपकाये गये तथा पम्पलैट वितरित कर सोशल डिस्टैन्स बनाये रखने एवं अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोने एवं सेनेटाईज किये जाने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही साथ थर्मल स्क्रैनिंग भी की गई। रेडक्रास द्वारा ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, गुरूकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अवधूत मण्डल में जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों, विभिन्न स्वयं सेवियों एवं श्रमिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रतिदिन प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। जिसमें अब तक 2602 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। रेडक्रास स्वयं सेवियों में मुख्यरूप से सचिव डा. नरेश चौधरी के साथ विकास देशवाल, सलोनी, अनिल सिंह नेगी, खीमानन्द भट्ट, पूनम, डा. शैलजा, डा. उर्मिला पाण्डेय, आदि ने जनजागरण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभायी।