हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशन में दूधाधारी चैक स्थित बाबा बर्फानी चिकित्सालय में 200 बेड का कोविड केयर सेंन्टर बनाया गया है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने नोडल आधिकारियोें की बैठक में स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश दिये थे कि उक्त कोविड केयर सेन्टर तुरन्त कोरोना पाॅजिटिव रोगियों के लिए प्रारम्भ हो जाना चाहिए। इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके झा ने सीसी सेन्टर नोडल अधिकारी डा. एचडी शाक्य को बाबा बर्फानी चिकित्सालय में रोगियों को भर्ती करने के लिए निर्देश दिए। डा. एचके शाक्य को सीसी सेन्टर पर ड््यूटी करने वालो चिकित्सकों की आवश्यकता हुई तो उन्होंने मेडिकल फैसिलिटीज नोडल अधिकारी डा. नरेश चैधरी को चिकित्सक उपलब्ध कराने के लिए अवगत कराया। डा. नरेश चैधरी ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के चिकित्सकों को सीसी सेन्टर पर ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया तो ऋषिकुल महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डा. रेनू प्रसाद ने आगे बढ़कर अपनी चिकित्सीय सेवा सीसी सेन्टर पर देने के लिए सहमती व्यक्त की। डा. नरेश चैधरी ने डा. रेनू प्रसाद को महिला होने एवं कोविड सेन्टर की सवंेदनशीलता के बारे में अवगत कराया। डा. रेनू ने कहाकि आप भी तो कोरोना काल के प्रथम दिन से ही फ्रन्ट लाईन में कोरोना वारियर्स के रूप में अपने दायित्वों को निर्वहन कर रहें हैं। इसलिए मैं भी आपसे प्रेरणा लेकर इस महामारी में एक कोरोना वारियर के रूप में अपनी चिकित्सीय सेवा देने के लिए तैयार हूं। इसी प्राकर डा. रेनू प्रसाद के साथ ऋषिकुल के ही डा. यादवेन्द्र यादव, डा. हेमराज, डा. अक्षत ने भी बाबा बर्फानी में कोरोना मरीजों के लिए चिकित्सीय सेवा देनी प्रारम्भ कर दी हंै। नोडल अधिकारी डा. एचडी शाक्य एवं डा. नरेश चैधरी ने सीसी सेन्टर का निरीक्षण किया और चिकित्सीय टीम से समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के रोगियों की सेवा करने में जो सन्तुष्टि मिलती है उससे बड़ा हमारे लिए कोई पुण्य कार्य नहीं है। डा. एचडी शाक्य ने कहा कि वास्तव में इस तरह की चुनौतीपूर्ण चिकित्सीय सेवा के लिए तत्पर रहना काबिले तारीफ है। डा शाक्य ने डा. नरेश चैधरी एवं उनके द्वारा लगाई गई चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस तरह की समर्पण भावना यदि सभी में होगी तो वो दिन दूर नहीं जब कोरोना जैसी महामारी से डर तो खत्म होगा और इस महामारी से सम्पूर्ण जनसमाज मुक्त होगा। सीएमओ आफिस के चिकित्सक डा. विनय सिंह ने भी चिकित्सीय टीम की सराहना की।