हरिद्वार। गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय आयुर्विज्ञान एवं स्वास्थ्य संकाय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिव कुमार को भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय तथा परिवार, कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त स्वायत्त संस्था आल इण्डिया इन्स्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एण्ड फिजिकल हैल्थ साईंसेज (एआईआईपीपीएचएस), नई दिल्ली ने सम्मानित किया है। संस्था की महानिदेशक डॉ. अंजू भण्डारी ने कार्य-समर्पण, प्रशस्ति पत्र के माध्यम से डॉ. शिव कुमार चौहान को सम्मानित किया गया है। उन्हांेने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों के अनुपालन द्वारा कोविड से सुरक्षा व बचाव सम्बंधी जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. शिव कुमार चौहान द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। जिसके लिए संस्था उनका सम्मान करती है। उन्होंने डॉ. कुमार को भेजे ईमेल में सम्मान पत्र एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
डॉ. शिव कुमार चौहान ने सम्मान मिलने पर संस्था की महानिदेशक डॉ. अन्जू भण्डारी तथा फाउन्डर डायरेक्टर डॉ. केडी आर्य सहित पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहाकि संस्था द्वारा उन्हंे जो भी दायित्व दिया जायेगा, वह उसको निभाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री तथा कुलसचिव प्रो. दिनेश भट्ट, डीन, आयुर्विज्ञान एवं स्वास्थ्य संकाय प्रो. ईश्वर भारद्वाज, डीन, छात्र कल्याण प्रो. आरकेएस डागर सहित विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने बधाई दी है।?