रुड़की/संवाददाता
नशीले इंजेक्शनो की सप्लाई की सूचना पर ड्रग्स विभाग की टीम ने मंगलौंर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनो के साथ दो आरोपियों को धरदबोचा। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से उत्तराखंड में उक्त नशीले इंजेक्शन सप्लाई किए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम ने मंगलौंर के नारसन से नशीले इंजेक्शनो के साथ दो आरोपियों को धरदबोचा। जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। टीम ने प्रतिबंधित इंजेक्शनो को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल जांच जारी है। ड्रग्स इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से नशीले इंजेक्शन उत्तराखंड में सप्लाई किए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर विजिलेंस टीम के साथ दो आरोपियों को नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद इंजेक्शनो की कीमत का आंकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक काफी समय से नशीले इंजेक्शन की सप्लाई कार्य में संलिप्त चल रहे थे। आज यह दोनों युवक हरिद्वार कुंभ में नशीले सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर दोनों को पकड़ लिया गया। फिलहाल टीम आगे की कार्यवाही कर रही है। बताया गया है कि यूपी से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन लाए जा रहे थे। जल्द ही विभाग की टीम यूपी में छापेमारी के लिए जाएगी।