दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में नकली दवाई बनाने वाली एक फार्मा कम्पनी पर ड्रग विभाग ने छापा मारकर भारी मात्रा में नकली दवाईयां बरामद की। अधिकारियों ने इन दवाईयों के सैम्पल जांच के लिए लैब भिजवा दिये।
मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रुसी फार्मा कम्पनी में नकली दवाईयां बनाने की सूचना विभाग के अधिकारियों को लम्बे समय से मिल रही थी। आज विभाग की टीम मौके पर पहंुची और भारी मात्रा में नकली दवाईयां बरामद की। इसके अलावा टीम ने कम्पनी का लाईसेंस भी निरस्त कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि उन्हें पिछले लम्बे समय से इस कम्पनी द्वारा ब्रांडेड कम्पनी की नकली दवाई बनाने की सूचना मिल रही थी। इस सूचना को उन्होंने गम्भीरता से लिया और आज मौके पर पहंुचकर कुछ संदिग्ध दवाईयां बरामद की। जिनके टीम ने सैम्पल भी लिये और हाल के लिए कम्पनी का लाईसेंस भी निरस्त कर दिया। मैन काईंड कम्पनी से आये हुये विभागीय अधिकारी एसडी शर्मा ने बताया कि हमारी कम्पनी की यह रुसी फार्मा कम्पनी नकली दवाईयां बना रही थी। जिसका हमने मौके पर पहंुचकर निरीक्षण किया और बड़े पैमाने पर दवाईयां बरामद कराई। साथ ही कहा कि हमारी कम्पनी की ओर से भी इस मामले में कठोर कार्रवाई की जायेगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।