दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
रुड़की व आसपास के क्षेत्रों में वैसे तो दवाई बनाने की अवैध कंपनियां और कॉन्ट्रैक्ट पर दवाई बनाने वाली कई कंपनियां डुप्लीकेट दवाई बनाकर मार्केट में उतार कर मोटा मुनाफा कमा रही है, तो वहीं क्षेत्र के औषधि निरीक्षक इस ओर से बिल्कुल अंजान बने हुए हैं। वह इसलिए कि उनकी आंखों के सामने सब कुछ होते हुए भी वह इन पर लगाम नहीं लगा पाते। शायद इन कंपनियों का मोटा गठजोड़ ही अधिकारियों की कार्रवाई के आड़े आताहैं।
काफी लंबे समय से सूचना के बाद आज अपनी कुंभकरणी नींद से जागे औषधि निरीक्षक एमएस राणा ने सलेमपुर राजपूतान स्थित एक ब्रांडेड कंपनी की डुप्लीकेट दवाई बनाने वाली कंपनी पर छापा मारा। इस दौरान उन्होंने कंपनी में दवाई बनाने वाली मशीनों को सील करते हुए मौके से 6-7 लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। साथ ही दवाइयों के सैंपल जांच के लिए लैब भिजवा दिया। क्षेत्रीय औषधि निरीक्षक राणा ने बताया कि काफी लंबे समय से इस कंपनी में हमें नकली दवाइयों के निर्माण होने की सूचना मिल रही थी, जिस पर आज उन्होंने विभागीय टीम के साथ छापामार कार्रवाई की। जल्द ही मामले की जांच कर इस कंपनी से जुड़े अन्य लोगों के लिंक खंगाले जा रहे हैं, वही अभी कम्पनी ओर मशीनों को सील कर दिया गया है। वही एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि अभी औषधी निरीक्षक की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। वही विभाग की इस कार्रवाई से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।