बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनों के साथ ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक नगर निकाय चुनावों के दौरान अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में जुटे अपराधियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पास मोहल्ला पावधोई से एक युवक को प्रतिबंधित 11 लेजेसिक इंजेक्शन के साथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरशद पुत्र शकील निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर बताया। आरोपी का चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है।