बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं की बिक्री करते पुलिस ने मेडिकल संचालक व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। मौके से नशे के इंजेक्शन व प्रतिबंधित टेबलेट्स बरामद की गई हैं।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के ग्राम मीरपुर में एक मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयों की बिक्री की सूचना ड्रग विभाग को मिली। जिस पर रानीपुर पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 4582 नशीले टैबलेट्स व 54 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। मौके से मेडिकल स्टोर चला रही स्टोर संचालक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मेडिकल संचालक अमरीश चौहान पुत्र नाथू राम निवासी ग्राम मीरपुर के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है।