गणेश वैद ( रिपोर्टर )
हरिद्वार। धर्मनगरी में ड्रग्स सप्लाई का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामले में स्मैक की बढ़ी खेप के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत बाजार में 40 लाख रुपये बतायी गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के खानपुर क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान बालावाली चैक पोस्ट से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से कुल 400 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत 40 लाख रुपये आंकी जा रही है।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह इस स्मैक को बरेली से लाकर शहर में युवाओं को नशा सप्लाई करते थे। बरामद स्मैक भी आरोपी कासमपुर पथरी निवासी फिरोज को देने जा रहे थे। आरोपितों की पहचान आजम पुत्र नुरहसन व अशरफ पुत्र मुनफैत निवासीगण ग्राम बुड्ढाहेड़ी थाना पथरी जिला हरिद्वार के रूप में हुई हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।