रुड़की/संवाददाता
राष्ट्रीय समग्र अभियान के उपनिदेशक आकाश सारस्वत ने हरिद्वार निरीक्षण अभियान के दौरान दो विद्यालयों के शिक्षको के वेतन रोकने की संस्तुति मुख्य शिक्षाधिकारी से की, वही अन्य विद्यालयों के निर्माण संबंधी कार्यो का भी निरीक्षण किया।
बुधवार को श्री सारस्वत ने खानपुर ब्लॉक के राजकीय हाईस्कूल चंद्रपुरी खानपुर का निरीक्षण किया। वह 9:45 बजे तक बन्द मिला। लक्सर ब्लॉक के कृषक इंटर कालेज रायसी,लक्सर की प्रधानाचार्या सहित पांच शिक्षिका भी नदारद मिली। आकाश सारस्वत ने दोनो विद्यालयों के शिक्षको के वेतन रोकने की संस्तुति मुख्यशिक्षाधिकारी से की है। आज उन्होने प्राथमिक विद्यालय नाईवाला दल्लेवाला, महाराजपुर खुर्द कंकरखाता, जूनियर कन्हेवाली सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोवर्धनपुर का भी निरीक्षण किया। इसके इतर राजकीय हाईस्कूल चंद्रपुरी, राजकीय हाईस्कूल महाराजपुर, राजकीय इंटर कालेज पौडोवाली, राजकीय इंटर कालेज निरंजनपुर, कृषक इंटर कालेज रायसी, केवी इंटर कालेज लक्सर,नेशनल कन्या इंटर कालेज खानपुर का भी निरीक्षण किया।