रुड़की। किसान के मकान के उपर हाईवोल्ट की लाईन गुजर रही हैं। इसे हटवाने के लिए वह लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों की डयोढ़ी पर गुहार लगा चुका हैं, इसके बावजूद भी किसान की समस्या जस की तस बनी हुई हैं। चारों ओर से निराश किसान ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा कस्बे के मौहल्ला तेलियान निवासी यशपाल शर्मा पुत्र रतिराम शर्मा ने बताया कि उसके मकान की छत से सटाकर 33 हजार हाईवोल्ट की लाईन जा रही हैं। इसके सम्बन्ध में कई बार एससी, एक्शन, एसडीओ व जेई से शिकायत की गई लेकिन उन्होंने इस शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा हैं। बाद मंे 1905 पर सीएम के सचिव को शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर उन्होंने जेई को स्टीमेंट बनवाने का आदेश दिया। जेई का कहना है कि साढ़े चार लाख रुपये का स्टीमेट बन रहा हैं। इसे जमा कराओ, तभी लाईन हटेगी, लेकिन किसान बेहद गरीब हैं। इतना पैसा वह कहां से लाये। यह समस्या घुन की तरह खा रही हैं। पीड़ित किसान ने बताया कि एक ओर केंद्र सरकार के साफ निर्देश हैं कि विद्युत लाईनें अंडर ग्राउंड की जाये, लेकिन इन योजनाओं को देहात क्षेत्रो में लागू नहीं किया जा रहा हैं। उसके परिवार के साथ कोई घटना हो गई, तो इसका जिम्मेदार भी सम्बन्धित विभाग होगा। साथ ही पीड़ित किसान ने बताया कि उसके पास खेती करने के लिए केवल दस बीघा जमीन हैं। विद्युत विभाग द्वारा दबंगों के प्रभाव में आकर उसकी इस खेती की जमीन के उपर से दो लाईन 33 हजार, दो लाईन 11 हजार की निकाल दी गई हैं। इसके कारण उसके खेत में पफसल भी न के बराबर हो रही हैं। काम करते समय यह डर बना रहता है कि कहीं किसी लाईन का तार टूटकर उनके उपर न गिर जाये। पीड़ित किसान का कहना हे कि उसने कई बार विद्युत अधिकारियों से गुहार लगाई कि उसके खेत से इतनी लाईने न निकाली जाये, लेकिन अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा। चारों ओर से परेशान पीड़ित किसान ने चेतावनी दी कि अगर उसकी समस्या का हल जल्द नहीं हुआ, तो वह देहरादून मंे सीएम के आवास के सामने अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।