दैनिक बद्री विशाल
लण्ढौरा/संवाददाता
बकाया वसूलने को लेकर विद्युत विभाग का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को बिजली विभाग की टीम ने भगवानपुर चंदनपुर गांव में बड़े बकायेदारों के आवासों पर धरना दिया और बकाया राशि जमा करने की अपील की। इस दौरान विभाग की टीम ने कनेक्शन काटने के साथ ही वसूली भी की।
लण्ढौरा बिजली विभाग का करीब 17 करोड़ रुपये पर बकाया चला आ रहा है। विद्युत विभाग के लोगांे से अपील करने के बाद भी लोग बिल जमा नही कर रहे है। जिससे विद्युत विभाग के कर्मचारी अब बकायदारों के घर धरना दे रहे ताकि लोग बिजली का बकाया बिल जमा कर सके। सोमवार को बिजली विभाग की टीम ने बकायेदारों के आवासों पर धरना देकर बकाया राशि जमा कराने की अपील की थी। एसडीओ मयंक गुप्ता ने अपनी टीम के साथ जाकर भगवानपुर चंदनपुर गांव के बड़े बकायेदारों के आवासों पर सुबह से ही धरना शुरु कर दिया, जो करीब तीन बजे समाप्त हुआ। इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने बड़े बकायेदारों से बकाया राशि जमा करने की अपील की। बिजली विभाग की टीम द्वारा धरना दिए जाने से बकायेदारों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने बकाया जमा न कराने वाले लोगों के कनेक्शन काटने के साथ ही बकाया की वसूली की। धरने पर एसडीओ मयंक गुप्ता के अलावा जेई अशोक कुमार, जेई अतुल रावत, गौरव पुंडीर, अब्दुल मलिक, राजू, सीटू, चंद्र पाल आदि कर्मी बैठे रहे। एसडीओ मयंक गुप्ता ने बताया की बकाया वसूली को अभियान जारी रहेगा।