*तकनीकी खराबी के चलते कराई हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग।
केदारनाथ। पायलट की सूझबूझ से उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया,जब 6 यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम जा रहे एक हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। हालांकि समहेलीकॉप्टर मेे आईं तकनीकीय रहते पायलट ने हिम्मत व धैर्य का परिचय देते हुए अपनी सूझबूझ से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने 6 यात्रियों को लेकर शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम से ठीक 100 मीटर पहले पहाड़ी पर हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आ गई जिससे इसका रूडर खराब हो गया। तभी पायलट ने सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराकर उसमें सवार की जान बचा ली।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए भेज दिया गया है। हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की जांच कराई जा रही है।