रुड़की/संवाददाता
चार दिन पूर्व बेहेडेकी सैदाबाद निवासी विनोद पुत्र सतपाल (45) इकबालपुर शुगर मिल में मैली की ट्राली से फिसलकर घायल हो गया था। उसका उपचार देहरादून स्थित एक अस्पताल में चल रहा था। सोमवार को उपचार के दौरान उक्त श्रमिक का निधन हो गया।
बाद में ग्रामीण देर शाम मृतक के शव को ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर इकबालपुर शुगर मिल गेट पर पहुंच गये। वहां मौजूद मिल के उपाध्यक्ष पंकज गोयल, महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा से ग्राीमणों के साथ ही विधायक धर्मपत्नि वैजयंती माला व आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह समेत व गांव के मौजिज लोगों ने इस बाबत बातचीत की तथा मृतक को मुआवजा देने की मांग की। बाद में मिल की ओर से उन्हें छः लाख रुपये का चैक व मृतक की पत्नि को चतुर्थ श्रेणी की नौकरी का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। इस पर सभी ग्रामीण फैसला होने के बाद संतुष्ट होकर वापस लौट गये और मंगलवार को मृतक का अन्तिम संस्कार कर दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर मिल गेट पर पुलिस बल मौजूद रहा।