रुड़की/संवाददाता
नगर विधायक प्रदीप बत्रा के नहर किनारा स्थित कैम्प कार्यालय पर दिव्यांग जनों को पीएम मोदी के जन्मोत्सव पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन ट्राई-साईकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन व अन्य उपकरण भेंट किये और उनके जीवन मे खुशी लाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन दिव्यांग जनों को कई प्रकार के उपकरण वितरित किये गए, ताकि उनकी दिनचर्या को आसान बनाया जा सके। इसी उद्देश्य के साथ जब संगठन ने पीएम मोदी से उनके 70वें जन्मदिन को मनाने को लेकर चर्चा की गई, तो उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन को आम लोगों की सेवा कर मनाया जाना चाहिए। वहीं कार्यक्रम को विधायक प्रदीप बत्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया। इस दौरान रक्तदान करना, पौधारोपण, गरीब लोगों को भोजन कराना आदि कार्य किये गए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुँचे, इसी उद्देश्य को लेकर घर-घर जाकर सेवा सप्ताह के रुप में उनका जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान जरूरत मंद लोगों को दिव्यांग उपकरण भी भेंट किये गए। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय पर जनसेवा का कार्य किया जाता है, इस सेवा कार्य में प्रमाण-पत्र, जन समस्याओं का निराकरण, जरूरत मंद लोगों की सेवा की जाती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता को नई-नई सौगात देकर उन्हें विकासशील देश से जोड़ने का काम किया। आज भारत देश का नाम विश्व में पीएम मोदी के नेतृत्व में हर भारतीय का सिर ऊंचा हुआ है। वहीं जिला महामंत्री आदेश सैनी ने भी पीएम मोदी के जन्मोत्सव पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन दिव्यांगों को उपकरण भेंट करने पर खुशी जताई और कहा कि आज पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर हर देशवासियों को अपनी खुशी में शामिल कर साबित कर दिया कि वास्तव में वह जनता के सच्चे हितेषी है। कार्यक्रम में विधायक की धर्मपत्नी मनीषा बत्रा, समाजसेवी ठाकुर संजय सिंह, मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, हेमलता चौधरी, सावित्री मंगला, प्रवेश प्रिया, अश्वनी, प्रीति गुप्ता, रीमा बंसल, पार्षद डिम्पल सैनी, संजय कश्यप, राजन गोयल, आकाश अग्रवाल, संजय सैनी, प्रमोद सैनी आदि मौजूद रहे।