दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
मंगलौर से बसपा के पूर्व विधायक, सभासद पति सहित 20 लोगों पर लॉकडाउन व धारा 144, 188 का उल्लघंन करने तथा मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी।
बताया गया है कि मंगलौर से बसपा के पूर्व विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी सभासद पति के अलावा करीब दो दर्जन लोगों के साथ जुमे के दिन नमाज अता करने के लिए गए थे। लेकिन मस्जिद में नमाज अता करने से इंकार कर दिया। इस पर वह नहीं माने और जबरदस्ती नमाज अता करने लगे। जब उनका विरोध किया तो, उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और वहां से फरार हो गये। बाद में पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने धारा 144, 188 व लॉकडाउन का उल्लघंन करने तथा मारपीट करने के मामले में पूर्व विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी, सभासद पति समेत 20 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।