उत्तराखंड में सरकारी महकमों में रिश्वत का काला धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामले में उधमसिंह नगर में तैनात जिला आबकारी अधिकारी को विजीलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा। विजिलेंस की कार्यवाही से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को उधमसिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को रिश्वत लेते हुए विजीलेंस की टीम रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजीलेंस की टीम जिला आबकारी अधिकारी के घर को खंगालने के साथ-साथ उनकी संपत्तियों की जांच में भी जुट गई है। विजीलेंस की कार्रवाई से हडकंप मच गया है।
एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता एक शराब कारोबारी से अधिभार उठान के नाम पर एक प्रतिशत रिश्वत देने की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने इस संबध में विजीलेंस से शिकायत की थी। शराब कारोबारी ने जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को 30 हजार पहले दे दिए थे, जबकि 70 हजार की रकम देते हुए विजीलेंस टीम ने जिला आबकारी अधिकारी को दबेाच लिया।
विदित हो कि कुछ दिन पूर्व विजिलेंस ने देहरादून में तैनात जीएसटी के सहायक आयुक्त को 75 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था।