बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। जिला स्तर पर स्थानीय निकायों में रिक्त पड़े अभियंताओं के पदों पर लोक निर्माण विभाग / ग्रामीण अभियन्त्रण /सिंचाई / पेयजल विभाग के अभियन्ताओं से कार्य लिये जाने के संबंध में उत्तराखण्ड शासन शहरी विकास विभाग द्वारा जिलाधिकारी को नियुक्ति के लिए अधिकृत किया गया है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने एक आदेश जारी किया। जिसमें नितिन पाण्डेय को अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण हरिद्वार के साथ साथ नगर निगम हरिद्वार एवं लोक निर्माण विभाग, रूडकी में तैनात अधिशासी अभियन्ता विपुल सैनी को नगर निगम, रूडकी के अधिशासी अभियन्ता का कार्यभार भी दिया गया है। इसके लिए इन्हें कोई अतिरिक्त वेतन भत्ते नहीं दिए जाएंगे।