एक हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से हादसे में गुब्बारे बेचने वाला 19 साल का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना तीव्र था कि हादसे में युवक का पैर कटकर घटना स्थल से करीब दो सौ फीट दूर जाकर गिरा। हादसा देर शाम मसूरी शहर के कुलड़ी में ग्रीन चौक पर हुआ। सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल को कपड़ों में लपेटकर गंभीर हालत में मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि देर शाम कुलड़ी के समर हाउस के पास मानसरोवर होटल की छत पर गुब्बारे बेचने वाला 19 साल का युवक अरविंद कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह गुब्बारे में गैस भरने का काम कर रहा था, तभी अचानक गैस सिलिंडर में धमाका हो गया। धमाके से युवक का एक पैर छिटककर दूर जा गिरा। घटना स्थल के पास मौजूद चश्मदीदों ने तुरंत पुलिस को फोन लगाया गया और लोग किसी तरह घायल युवक को अस्पताल ले गए। कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि घायल अरविंद कुमार 19 वर्ष, पुत्र सुरेंद्र सिंह रसूलपुर गामड़ी, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। युवक समर हाउस के पास मानसरोवर होटल के पास गुब्बारे बेचने का काम करता है। मसूरी में वो अपने किसी रिश्तेदार के साथ रहता है।