बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। चारधाम यात्रा के शुरू होने के साथ ही यात्रियों से ठगी करने वाले भी सक्रिय हो चले। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार कोर्वली क्षेत्र से सामने आया, जहां चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर के टिकट बुकिंग में फर्जीवाड़ा किया गया। ठगी का शिकार हुए यात्री की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक भेल क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स सुनील प्रजापति ने अपने गुजरात निवासी परिचित के साथ हेलीकाप्टर से केदारनाथ जाने के लिए पवनहंस कंपनी के नाम से टिकट बुकिंग के लिए खुशबु ट्रैवल्स निकट गुरुद्वारा विल्केश्वर रोड हरिद्वार के कर्मचारियों से संपर्क किया। बताया गया कि 49,500 रुपये में उन्होंने तीन टिकट खरीदे। इसके बाद जब वह फाटा रुद्रप्रयाग पहुंचे तो पता चला कि वह तीनो टिकट फर्जी है। जिसके बाद रविवार को हरिद्वार पहुंचकर पीड़ित ने नगर कोतवाली में लिखित तहरीर दी।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच कर एक आरोपी जानी कटारिया पुत्र राधेश्याम निवासी-वशेडी खादर पोस्ट लक्सर को गिरफ्तार कर लिया।