हरिद्वार। साइबर ठगों ने पत्रकार की फर्जी आईडी बनाकर उनके परिचितों को मैसेज भेज कर आर्थिक मदद मांगी है। पत्रकार की तहरीर पर साइबर सेल ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
नगर कोतवाली अंतर्गत भूपतवाला स्थित गंगा विहार कॉलोनी निवासी वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि डोभाल ने साइबर सेल प्रभारी को तहरीर देकर फर्जी आईडी बनाकर गलत इस्तेमाल करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
तहरीर में जानकारी दी कि किसी ने उनके मोबाइल नंबर से फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया में उनके परिचितों से संपर्क किया। कुछ लोगों से आर्थिक दिक्कत का हवाला देकर मदद मांगी जा रही है। इस बात की जानकारी किसी परिचित का फोन आने पर पता चली। फर्जी आईडी बनाकर इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति उनके नाम से ऑनलाइन आर्थिक मदद मांग रहा है। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।