रिपोर्ट :- गणेश वैद
ऋषिकेश/हरिद्वार। चारधाम यात्रियों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रहे धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे है। मामलों में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्यवाही भी तेज कर दी, बावजूद इसके फर्जी रजिस्ट्रेशन के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। अब तक इस मामले में दून पुलिस ने तीन व हरिद्वार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार
झारखंण्ड से चार धाम दर्शन के लिए आये 06 सदस्यीय दल के लोगों का फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के मामले में पुलिस ने नोएडा की राहें ट्रेवल्स एफ-7 ग्राउंड फ्लोर, सेक्शन-03, नोएडा, यू.पी की ट्रैवल एजेंसी संचालक सुनील सिह पटवाल पुत्र राजेन्द्र सिह (26 वर्ष) पटवाल निवासी सैक्टर 45 नोएडा, उ0प्र0 को गिरफ्तार किया है। पीड़ित यात्रियों की ओर से बीते गुरुवार को कोतवाली ऋषिकेश मेे मुकदमा दर्ज कराया गया था।
कनखल पुलिस ने की गिरफ्तारी
दूसरी ओर चारधाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन का एक मामला कनखल मे सामने आया है। मामले में सारथी स्काय रेसीडन्सी सुरत, गुजरात निवासी दीपक भाई पुत्र धीरुभाई भीगांराडीया ने कनखल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि उन्होंने चारधाम के लिए
योगीराज टूर एण्ड ट्रैब्लस कम्पनी से रजिस्ट्रैशन करवाया था। जो चैकिंग के दौरान फर्जी पाया गया। तहरीर के आधार पर कनखल पुलिस ने उक्त ट्रैवल एजेंसी के संचालक राजेन्द्र पुत्र प्रकाश चन्द्र निवासी श्रीजी सौराष्ट्र पटेल सोसायीटी थाना राजपुर अहमदाबाद गुजरात को धारा 420.467.468. 471.120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।