रिपोर्ट :- गणेश वैद
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालु फिर से फर्जी रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी का शिकार हो गए। पीड़ितों को ठगी का अहसास ऋषिकेश आकर तब हुआ जब वह पर्यटक विभाग के काउंटर पर पहुंचे। जिसके बाद पीड़ित श्रद्धालुओं ने आरोपी ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक झारखंड व अलग-अलग स्थानो से आये यात्रियों के 06 सदस्यीय दल के लोगों ने नोएडा की एक ट्रैवल एजेंसी Explore Raahein Travel से यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। जिसके एवज में इन लोगों ने उक्त एजेंसी को 65 हजार का भुगतान भी कर दिया। लेकिन जब बुधवार को ये सभी लोग ऋषिकेश पहुंचकर रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर गए तो इन्हे पता चला कि वह रजिस्ट्रेशन फर्जी है। जिसके बाद प्रिया कुमारी सिंह, निवासी मल्टी लक्सेरिया सिटी, बोकारो झारखण्ड की ओर से ऋषिकेश कोतवाली में आरोपी ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि श्रद्धालुओ की शिकायत पर आरोपी ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ धारा 420, 468, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए एक टीम को नोएडा भेजा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने श्रद्धालुओं के आगे की यात्रा के लिये प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था कर दी गई है। जिसके बाद इन सभी तीर्थ श्रद्धालुओं ने सहयोग के लिए पुलिस व प्रशासन का धन्यवाद किया।