गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। जीआरपी हरिद्वार की एसपी रही आईपीएस सरिता डोबाल को उनके स्थानांतरण पर शानदार विदाई दी गई। इस दौरान विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
पुलिस कार्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम में सरिता डोबाल ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताते हुए जीआरपी में मिले अनुभव को व अपने कार्यकाल को यादगार व बेशकीमती बताया। उनके साथ काम करने वाले अधीनस्थों ने भी पुनः उनके साथ काम करने की इच्छा जताई।
बताते चलें कि शासन द्वारा दो दिन पूर्व ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 5 आईपीएस व 14 पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। जिनमें हरिद्वार जिले में तैनात रही जीआरपी पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल भी है जिन्हे एसपी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये भी बता दें कि सरिता डोबाल को हाल ही में शासन द्वारा पदोन्नति देकर यूपीएस से आईपीएस बनाया गया था।