किसान कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सेठपाल परमार ने घोषित की कार्यकारिणी, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पर सरकार को कोसा

dehradun Haridwar Latest News Politics Roorkee uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

रुड़की गणेशपुर शिव विहार स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण के जिलाध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार ने कहा कि आज केंद्र सरकार पेट्रोल/डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि कर कोरोना संकट में जनता का दोहरा शोषण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर सरकार के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं और जनता के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं।
वहीं भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि देश का किसान अन्न दाता है, लेकिन सरकार ने इस महामारी में इनकी ओर कोई ध्यान नही दिया। न ही उनके लिए मास्क, सेनिटाइजर की व्यवस्था कराई ओर न ही उनकी आर्थिक मदद की। इस संकटकाल में अन्नदाता ने ही देशवासियों को अन्न उपलब्ध कराया। लेकिन आज वही अन्नदाता सुविधाओं से महरूम है। वही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर की गई बेतहाशा वृद्धि को लेकर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा ओर कहा कि केंद्र सरकार अपने वायदे से मुकर रही हैं। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यकारिणी की भी घोषणा की। तत्पश्चात सभी ने चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मन धारण किया। साथ ही चीन की क्रूर रवैये की भी निंदा की।
वहीं कांग्रेस नेता मुकेश सैनी ने भी केन्द्र सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए उन पर जमकर तंज कसा। वहीं उन्होंने कहा कि आज सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाकर अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया है क्योंकि आज पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है, ऐसे में उन पर महंगाई की मार भी पड़ रही है। प्रेस वार्ता में विधायक ममता राकेश, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, उदय सिंह पुंडीर, मुकेश सैनी, विजयपाल सिंह, उदय त्यागी, देवेश शर्मा, चौ. मनीष परमार, हरीश परमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *